गुस्ताखी माफ़
ऐसा क्या गुन्नाह कर दिया जाने अनजाने में हमने
की वो नफरत ही करने लग गये हमसे
हमारे कहे को दिल पे ऐसा क्या ले लिया उन्होंने
की हमसे गुफ्तगू भी करना छोर दिया उन्होंने
हमने तो बस उनके साथ मज़ाक करना छह था
पर मजाक तो वो हमारे साथ कर गये
जिस जुर्म से बेखबर थे हम
ऐसे जुर्म की सज़ा भुगतने छोर दिया हमें
एक मौका मिल्ल्ले तो अपनी गुस्ताखी को भी सुधार दे
बस वो हमें इस कदर नज़र अंदाज़ करना बंद तो करे.
-अवनीश गुप्ता
No comments:
Post a Comment